बिरादरी की बेहतरी के लिए चुनावी मैदान में हूँ : अधिवक्ता एस.ए.सिद्दीकी

नई दिल्ली ( एस.बी.टीम ) दिल्ली बार कौंसिल चुनाव की सरगर्मियां अब तेज़ी से बढती जा रही है। बार कौंसिल चुनाव के प्रत्याशी सरफराज अहमद सिद्दीकी बड़ी साफगोई के साथ कहते हैं कि चुनावी मैदान में अपने समुदाय की बेहतरी के साथ साथ हर हिंदुस्तानी नागरिक के लिए खड़ा हूं। सिद्दीक़ी ने समुदाय के बारे में बताते हुए कहा की मेरी मुराद वकील है और इस में हर मज़हब के वकील शामिल हैं। उन्हों ने कहा की हर कोई अपनों की खुशहाली के लिए सोचता है। मैं भी वकीलों के वेलफेयर की बात करता हूँ।
सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वकीलों को अपने केसों के सिलसिले में कई बार दूसरे शहर और राज्यों का दौरा करना पडता है। हमारी कोशिश होगी कि उन्हें आने जाने में और भी अधिक सहूलियत दिल्याया जाये। मेरा यही मक़सद है की दिल्ली बार कौंसिल के लिए चुनाव मैदान में हूँ। सिद्दीक़ी ने आगे बताया की चुनाव जीतने पर मैं हवाई यात्रा (एयर टिकट) और रेल यात्रा (ट्रेन टिकट) में अपने तमाम साथियों के लिए रियायती टिकट का प्रावधान कराउंगा, ताकि आपको कहीं आने जाने में पहले से अधिक सहूलियत हो।
अधिवक्ता सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अपने वकील साथियों के लिए मैंने कई वेलफेयर योजनाएं बनाई है, जो मेरे घोषणापत्र में विस्तार से बताई गई है। हेल्थ इंश्योरेंस, दुर्घटना होन पर आर्थिक सहायता, हर वकीलों को काम, जूनियर्स के लिए वर्कशाॅप आदि की बात हमने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के वेलफेयर से जुडे तमाम बातों पर हमने विस्तार से चर्चा किया है।